अमेरिका ने POK में मानवाधिकारों की स्थिति पर जताई चिंता | US expresses concern over situation in PoK

2019-09-20 0

पाक अधिकृत कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, 'पीओके में मानवाधिकारों की स्थिति को लेकर हम चिंतित हैं। हमने अपनी मानवाधिकारों की रिपोर्ट में इसका जिक्र कई साल तक किया है।' उन्होंने कहा कि हम हमेशा से पाकिस्तान में सभी पक्षों से अपील करते आए हैं कि वे अपने मतभेदों पर शांतिपूर्ण तरीके से और एक वैध राजनीतिक प्रक्रिया के तहत काम करें। उल्लेखनीय है कि इस माह की शुरुआत में
गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में मानवाधिकारों के उल्लंघन और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे।